मेरा पूरा नाम रविकांत सिंह राजपूत है | मेरा संबंध छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ शहर से हु छात्र जीवन से ही अखबारों में लेख लिखते आ रहा हु | मैंने दैनिक स्वदेश से अपनी पत्रकारिता की शुरुआत की | कुछ दिनों तक संध्या दैनिक अखबार अग्निबाण में भी कार्य किया | वर्तमान में भोपाल से प्रकाशित दैनिक समय जगत में सह संपादक के पद पर कार्यरत हु | खुद के बारे में मै क्या कहू! बेबाक शैली में बात करता हु | इसलिए लोग जितनी जल्दी करीब आते हैं, उतनी जल्दी दूर भी हो जाते है। अपनी घुटन को अभिव्यक्ति देने के लिए कभी - कभी की बोर्ड की खटरागी के माध्यम से ब्लागिंग कर लेता हूं।